प्यार का गुणनखंड

प्यार का गुणनखंड  
कठिन जरूर 
मगर हल होते ही 
चक्रवृद्धि ब्याज के मिश्रधन की तरह
 परिणाम
 गलती होते ही 
व्यंजक की तरह 
दिल का टूटना तय 
इसलिये कैलकुलेशन का ध्यान हमेशा रखें
 प्रेम एक मात्र ऐसा जज्ब है
 जो शुरू तो शुन्य से होता है
 लेकिन अन्त 
अनन्त प्रेम समुच्चय के दोनों पद 
यानी मैं और तुम
 परस्पर एक दूसरे को समर्पित 
वरना समीकरण का बिगरना तय
 और फिर जिन्दगी 
कभी ना मिलने वाली दो समानांतर रेखायें
 फिर दोषार्पन में जिन्दगी खत्म
 मित्रों वफा या बेवफा तय नहीं तय 
सिर्फ समर्पण की भावना रहे  
हाँ कई गुणनखण्डों के हल शुन्य हो सकते हैं 
मगर प्रेम के मामले में ये अपवाद तक नहीं