मोहब्बत बेईमान बना देगी

हाँ
जीवन के उतार चढ़ाव में
कड़कती धूप
और
सुहानी छाँव में
शहर की भागदौड़
या
मेले वाली गाँव में
निरंतर
लगातार
मैं तुम्हार हाथ
थामें रखूँगा
मगर
रस्मों के बिसात पर
कुछ कसमों का टूटना तय है
देखना
एक दिन तुम्हें भी
मोहब्बत
बेईमान बना देगी