मैंने सुना है एक नाम डर का : क्राँति अमर रहे

 मैंने सुना है

रामदीन

एक नाम डर का

एक नाम बेबसी का

एक नाम तुम्हारा

एक हमारा

मैंने सुना है

हम में तुम में

हरेक दिल में एक रामदीन

मैंने सुना है

जब जब थाने में लिखी गई रिपोर्ट

जब जब बैठी मुखिया के आँगन में पंचायत

जब जब देखा भीड़ को मौन मैंने

हाँ मैने सुना है

अब रामदीन को होश आ रहा है

शायद सच की ताकत पहचान लिया

इसलिये रामदीन को जोश आ रहाहै

कथनी और करनी में फर्क जी नहीं साहब

धुँआ वहीं दिखे जहाँ आग लगी हो

अभी सवाल जबाब का वक्त नहीं

उठोक्योंकि रामदीन उठ गया है

क्राँति अमर रहे