अंदर आने से पहले
वहीं दरवाजे पर
खड़े खड़े
सुनो
कहाँ आये हो
ये रौबदार चेहरा लिये
क्या लगता है
मैं डर जाऊँगा
तुम्हारी लाल लाल आँखों से
और
और तुम्हारे हाथ की लाठी से
नहीं रे
देखो मेरी आँखों में
प्रतिशोध की ज्वाला
शांत हो चुकी है
चेहरे पर
प्रेम की परछाई
दिख रही होगी
. .
क्रोध
अब यहाँ
तुम्हारी जरूरत नहीं
जाओ ढूँढ़ लेना
कोई ठिकाना
जहाँ
प्रेम मर चुका होगा
बना लेना उसके अंदर घर
जिसकी आत्मा मर चूकी होगी
और
और तुम्हारे हाथ की लाठी से
नहीं रे
देखो मेरी आँखों में
प्रतिशोध की ज्वाला
शांत हो चुकी है
चेहरे पर
प्रेम की परछाई
दिख रही होगी
. .
क्रोध
अब यहाँ
तुम्हारी जरूरत नहीं
जाओ ढूँढ़ लेना
कोई ठिकाना
जहाँ
प्रेम मर चुका होगा
बना लेना उसके अंदर घर
जिसकी आत्मा मर चूकी होगी