मोहब्बत जिन्दाबाद


गुजरते वक्त में
उम्र की थकावट
साफ साफ झलकती हुई
चेहर पर झुर्रियाँ
इठलाती सी
और आईना मुस्काती सी

वाय द वे
आईना क्यूँ मुस्काराती है
ये पता नहीं
पर
मैं तो मुस्कुराता हुँ
अब भी
आईने में तुम्हें देखकर
कमर झुकी हूई
हाथ में लाठी
मोटे मोटे शीशे वाला चश्मा
दूध सी सफेद बाल
और
लटके लटके गाल


तुमसे बिछड़ने के बाद
समझौता तो करना पड़ा
खुद के साथ ही
पर
हमारी साधारण सी मोहब्बत
हमेशा
साथ साथ चलती रही

गोलगप्पे की दूकान पर
एक तुम्हारे हिसाब से
तीखी
एक मेरी तरह का
सूखा सूखा

सफर में
दूर से
बहुत दूर से
हाथ हिलाती हुई
हैप्पी जर्नी

और
तनहाई के आलम में
एकदम खामोश
मगर
गुँजती हूई
मोहब्बत जिन्दाबाद
मोहब्बत जिन्दाबाद
मोहब्बत जिन्दाबाद